रांची(RANCHI):झारखंड में जल्द ही विधानसभा का चुनाव होने वाला है, ऐसे में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ओबीसी चेहरे को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा अध्यक्ष का पदभार लेते ही उनकी ओर से कार्यकर्ताओं के बीच जा जाकर “संवाद आपके साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत होने वाले चुनाव को देखते हुए जमीनी स्तर से तैयारी की जाएगी, साथ ही जनता से जुड़ने की कोशिश की जाएगी. इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा दिया गया उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों को संगठन के माध्यम से जमीनी स्तर तक जनता के बीच पहुंचाने के इरादे से कार्यकर्ताओं के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाना है.
- प्रदेश अध्यक्ष ने इस महीनें होने वाली कार्यक्रम की दी जानकारी
* 25 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिती में 1:00 विधायक दल की बैठक
* वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ 3:00 बजे की जाएगी बैठक
* जिला अध्यक्षों और अग्रणी मोर्चा संगठनों के साथ 4:00 बजे की जाएगी बैठक
* 26 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक रामगढ़, हजारीबाग,चतरा,लातेहार,पलामू, गढ़वा,लोहरदगा,गुमला,सिमडेगा, खूंटी जिला का भ्रमण किया जाएगा
वहीं इन कार्यक्रमो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में पूरी सांगठनिक स्थितियों पर चर्चा की जाएगी, ताकि कार्यक्रमों को मजबूती के साथ धरातल पर उतारा जा सके.