देवघर (DEOGHAR) : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी के खिलाफ विपक्ष गोलबंद होना शुरू कर दिया है. खासकर भाजपा का कट्टर विरोधी कांग्रेस पार्टी उग्र हो गई है. जिसके खिलाफ आज देवघर स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना दिया.
केंद्र सरकार पूंजीपतियों के लिए कर रही काम
देश मे बढ़ती महंगाई और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने धरना दिया है. देवघर जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है. रसोई गैस के दामों में दोगुना वृद्धि हुई है. अब जब चुनाव का समय आ रहा है तो 200 रुपिया कम करके लोगों को लुभाने का काम कर रही है. रसोई गैस हो या पेट्रोलियम पदार्थ या खाद्यान्न सभी लगातार महंगा हुआ है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार गरीबों के लिए कोई काम नही की है ये सिर्फ पूंजीपतियों की पूंजी बढ़ाने में लगी है. इन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी अब घर-घर जा कर मोदी सरकार की गलत नीति और इनके कारनामे को लोगों को बतलायेगी और इनका पोल खोलेगी.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा