रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नई रणनीति के तहत जनता के बीच जाने की तैयारी में है. चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने में प्रभारी दम खम लगा रहे है. साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अलग रूप में दिख रही है. अब प्रदेश प्रभारी रविवार को एक दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुँच रहे है. इस एक दिवसीय दौरे में कई बैठकों में भाग लेंगे.यह बैठक कई मायनों में अहम बताई जा रही है. केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश को प्रदेश और जिला के नेताओं को प्रभारी देने का काम करेंगे.
बता दे कि 25 अगस्त यानि रविवार को सुबह 10 बजे प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पहुंचेंगे.इस दौरान एयरपोर्ट से सीधे अतिथि शाला जाएंगे. इसके बाद परिसदन मेन विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होगी.सभी विधायकों से उनके काम का लेखा जोखा भी प्रभारी लेंगे. साथ ही 2019 में किए गए चुनावी वादों पर भी चर्चा होगी. कम समय में कैसे पूरा करना हो इसपर चर्चा हो सकती है.इसके अलावा विधानसभा को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होगी.
इसके बाद 12.30 में कांग्रेस भवन में सीनियर कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में चुनाव के साथ साथ कई बिंदुओं पर चर्चा होनी है. सीनियर नेताओं के साथ समन्वय बना कर कैसे चुनाव में बेहतर करना है जिससे अधिक से अधिक सीट कांग्रेस जीत सके. इस पर मंथन हो सकता है. इसके बाद फिर सभी जिला अध्यक्ष के साथ बैठक होनी है.बैठक में जिला अध्यक्ष को कई टास्क दिए जाएंगे.चुनाव से पहले जिला में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते है. इसके अलावा संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी.