दुमका (DUMKA) : दुमका के कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस प्रभारी रबिन्द्र वर्मा ने प्रेसवार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उनके निशाने पर रही केंद्र की भाजपा सरकार. CAG के रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि CAG की रिपोर्ट ने केंद्र सरकार की 7 घोटालों को बेनकाब किया है. जिसमें भारतमाला प्रोजेक्ट, द्वारका एक्सप्रेस वे, आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा, अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, टॉल नियमों का उल्लंघन, HAL पर विमान इंजन की डिज़ाइन प्रोडक्शन में खामी और ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च करने का आरोप लगाए गए हैं.
जानिए कितना हुआ घोटाला
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क की लागत में लगभग 100% वृद्धि का खुलासा हुआ है. वही द्वारका एक्सप्रेस वे के तहत सड़क बनाने की कीमत 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर पहुंच गई जबकि स्वीकृत लागत 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर थी. इस प्रकार NHAI ने गलत तरीके से यात्रियों से टोल टैक्स नियमों का उल्लंघन करते हुए 132 करोड रुपए वसूले हैं. आयुष्मान भारत योजना में मृत लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान किया गया है और एक ही नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीबाड़ा भी उजागर किया गया है.
159 करोड रुपए का नुकसान
अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने के घोटाला का भी पर्दाफाश हुआ है जिसमें ठेकेदारों को 19.73 करोड़ का अनुचित लाभ पहुंचाया गया है. CAG के रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अपनी पेंशन योजनाओं के दो करोड़ 83 लख रुपए केंद्र की अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर दिए. वही एचएएल पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप लगाया गया है. जिससे 159 करोड रुपए का नुकसान हुआ है.
सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन
कांग्रेस जिला प्रभारी ने मांग की है कि इन घोटालों पर प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़े अन्यथा पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ऐसा ना हो कि प्रधानमंत्री आने वाले समय में कैग के अधिकारियों के घर भी ईडी और सीबीआई को भेज दे क्योंकि जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाता है उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ईडी और सीबीआई पहुंच जाती है.
रिपोर्ट: पंचम झा