रांची (RANCHI) : गुरुवार को हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. 11 मंत्री शपथ लिए. विभाग का भी बंटवारा के नाम तक हो जाना था, लेकिन सब कुछ गड़बड़ हो गया. विभाग से संबंधित एक पत्र पूरी तरह से चर्चा में आ गया. बताया जा रहा है कि एक कांग्रेस नेता ने अपने आलाकमान का पत्र लीक कर दिया, जिसमें कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के संबंध में मंत्रालय का प्रस्ताव दिया गया था. बताया जा रहा है कि पत्र लिक होने से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नाराज हो गए.
विभागों का बंटवारा लटक गया, संभावित मंत्रालय बदलेगा
सूत्रों के अनुसार पत्र लीक होने की वज़ह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नाराज़ हो गये. इसलिए गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बावजूद मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ. कांग्रेस आलाकमान का जो पत्र चर्चा में है, उसकी प्रमाणिकता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता पर यह सच माना जा है. इसके अनुसार ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज विभाग इरफान अंसारी को दिया जाना है. दीपिका सिंह पांडे को स्वास्थ्य विभाग का संसदीय कार्य का विभाग, राधा कृष्ण को की वाणिज्य कर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि सहकारिता और आपका प्रबंधन दिया जाना था. कांग्रेस के पत्र मुख्यमंत्री को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव के रूप में भेजा गया है.
मंत्रालय से संबंधित संभावित विभाग में हो सकता है फेरबदल
इस पत्र के सामने आने के बाद यह समझा जा रहा है कि शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक से पहले-पहले विभागों का बंटवारा हो जाएगा, लेकिन जो चर्चा में है वह नहीं मिलेगा. विभाग में उलटफेर हो सकता है.