देवघर(DEOGHAR):केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. देश में बढ़ती मंहगाई और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का आरोप कोंग्रेस बीजेपी पार्टी पर लगाती है. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से पूरे देश सहित झारखंड के अलग अलग जिलों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.जमशेदपुर के साथ बाबा नगरी देवघर में भी 19 अप्रैल को कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर साध रही है निशाना
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. और देश के लिए नाशुर बन चुकी है.केंद्र सरकार राहुल गांधी से पूरी तरह से डरी हुई है.जिसके वजह से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता संसद से रद्द कर दी गई.
देवघर के साथ जमशेदपुर में भी किया गया प्रदर्शन
देवघर के कांग्रेस कार्यालय के पास धरना पर बैठकर कोंग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए.मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए. देश में अराजकता की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि देश धरातल में जा रहा है. लेकिन मोदी सरकार अपना गुणगान करने में आगे है. देश के लोगों ने जिस प्रकार से मोदी पर भरोसा किया था वो अब निराश है. इस सरकार में महंगाई बढ़ी है बल्कि रोजगार विहीन भी हुई है.2009 से अब तक करोड़ो नौजवानों के साथ वादा खिलाफी कर उनके सामने भुखमरी की स्थिति लाया गया है.
जिलाध्यक्ष ने कहा मोदी सरकार से महिलाएं हैं परेशान
आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि गृहणी मोदी सरकार की नीति से परेशान है. देश की जनता अब आवाज उठा कर बोल रही है. मोदी सिर्फ गुमराह कर ठगने का काम की है. यही सब मुद्दा को लेकर जब राहुल गांधी आगे आ रहे हैं. तो मोदी सरकार, ने डर कर इनकी सदस्यता समाप्त करवा दिया. लेकिन आने वाले दिनों में राहुल गांधी और अधिक मजबूत बन कर उभरेंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा