धनबाद(DHANBAD):कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा धनबाद होकर भी गुजरेगी. यह यात्रा झारखंड में 8 दिन रहेगी. मकसद है कि इस यात्रा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को उत्साहित और प्रोत्साहित किया जाए. अभी 138 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने देश और लोकतंत्र बचाने के लिए जन-जन से जुड़ने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में कांग्रेस को अपनी क्षमता और ताकत के अनुसार कोई भी सहयोग कर सकता है. कांग्रेस के पदधारियों के लिए राशि निर्धारित की गई है लेकिन आम जन किसी भी राशि से कांग्रेस का सहयोग कर सकते है. यह अभियान जहां-जहां भी चल रहा है, सफल हो रहा है. नाम नहीं बताने की शर्त पर कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर बड़े नेता स्वयं सड़क पर उतरकर लोगों से सहयोग की अपील करें ,तो इसका प्रभाव अधिक पड़ सकता है.
लोगों पर सकारात्मक प्रभाव भी दिखेगा. लेकिन झारखंड सहित पूरे देश में ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी इसकी मॉनिटरिंग करनी चाहिए कि किस प्रदेश, किस जिला, किस प्रखंड, किस बूथ पर कांग्रेस के लोग सक्रिय है. वैसे शनिवार को धनबाद कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में और प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान एवं अन्य के सहयोग से पुटकी में यह कार्यक्रम चलाया गया. लोगों ने स्वेच्छा से इसमें सहयोग भी किया. राशि डोनेट करने के बाद इसकी रसीद भी संबंधित मोबाइल पर आ जा रही है. जो भी हो लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टी अपने-अपने ढंग से सक्रियता बना रही है. लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रही है. पुटकी के अभियान में अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने आम जनता को जोड़ने के लिए, संविधान, देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है. इसके पहले भी अशोक सिंह की अगुवाई में सिंदरी सहित कई जगहों पर यह अभियान चलाया गया. क्रम अभी भी जारी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो