गिरिडीह(GIRIDIH): मनरेगा योजना गरीब मजदूरों के लिए सरकार चला रही है. लेकिन इस योजना का लाभ मजदूर को कम पूँजीपतियों को ज्यादा मिल रहा है.मानो मनरेगा योजना प्रखण्ड में लूट की योजना बन कर रह गई है.ऐसी ही मनरेगा के पैसों की लूट की दास्तान डुमरी प्रखण्ड में देखने को मिला है.यहां तलाब का निर्माण पेपरों में पूरा कर योजना का पूरा पैसा निकाल लिया गया है.इसकी शिकायत लेकर लाभूक प्रखंड कार्यालय पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ. मामला कल्हवार पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाब का निर्माण का है.
पहली किस्त 64,260 रुपये की निकासी
मानरेगा योजना की राशि मुखिया,पंचायत सेवा और प्रखण्ड के कर्मचारियों की मिली भगत से निकाली गई है.तलाब निर्माण की योजना चार लाख 19 हजार रुपये की है. लेकिन इसकी पहली किस्त 64,260 रुपये की निकासी सभी की मिलीभगत से की गई है. कल्हवार मुखिया नूर मोहम्मद आम सभा कर लाभुक धनेश्वर महतो के जमीन में मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण को लेकर योजना पास करवाया. सम्बंधित योजना को लेकर बोर्ड लगवाया गया और जियोटेक भी करवाया गया था.
शिकायत को पाया सही , होगी कानूनी करवाई
इस मामले की लिखित शिकायत लाभुक द्वारा डुमरी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा और डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू से किया. डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मु ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के लिए डुमरी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा ने बताया कि लाभुक द्वारा किए गए शिकायत सही है. बिना तालाब निर्माण किये ही राशि की निकासी की गई है. उनके खिलाफ मनरेगा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार