रांची(RANCHI): भाजपा सांसद निशिकांत के दावे और सूत्रों के हवाले से मीडिया में चल रही तमाम अटकलों के बीच सीएम चंपई सोरेन ने आखिरकार विधानसभा के पटल पर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर हुंकार और जमीनी सियासी पकड़ दो अलग चीजें हैं. इस बीच बड़ी खबर यह है कि जिस गोड्डा सांसद निशिकांत के सोशल मीडिया ट्वीट से अखबारों में यह सुर्खियां बन रही थी कि सोरेन पारवार में सीएम के कुर्सी को लेकर मारामारी की स्थिति है. सीता सोरेन और बसंत सोरेन के पक्ष में 18 विधायक पार्टी से बगावत करने के मुद्रा में हैं अब जैसे ही चंपई सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया वह आग अब भाजपा में ही उठती दिख रही है. दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने निशिकांत के ट्वीट को लेकर कहा कि उन्होंने जो ट्वीट क्या वो पूरी तरह गलत है. निशिकांत केंद्र की राजनीति करते हैं तो उनको केंद्र पर निगाह रखनी चाहिए. राज्य में क्या चल रहा है उसपर उन्होंने भ्रामक बयान दे दिया. इससे बीजेपी के कार्यकर्ता असहाय महसूस कर रहे हैं. साथ ही इससे पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में जेल गए वहां तक उनका बयान सही था. लेकिन कितने विधायक संपर्क में हैं इस तरीके का बयान देकर उन्होंने भाजपा को नुकसान पहुंचाया है. भाजपा में इससे किरकिरी हुई है. साथ ही कहा कि वह गोड्डा से सांसद है पार्टी के मालिक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ओ इसपर कोई बयान नहीं दिया. फिर निशिकांत ने जो ट्वीट किया वो पूरी तरह गलत है. बीजेपी विधायक रंधीर सिंह ने जिस तरह से बयान दिया इससे यह साफ जाहिर होता है कि पार्टी में निशिकांत को लेकर खटास उत्पन्न हो गई है.