☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

साहिबगंज में एक हजार करोड़ से अधिक के अवैध पत्थर खनन की पुष्टि, ईडी ने एनजीटी में दाखिल किया हलफनामा,मंत्री आलमगीर आलम का नाम आया सामने

साहिबगंज में एक हजार करोड़ से अधिक के अवैध पत्थर खनन की पुष्टि, ईडी ने एनजीटी में दाखिल किया हलफनामा,मंत्री आलमगीर आलम का नाम आया सामने

साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के एतिहासिक राजमहल पहाड़ के संरक्षण और संवर्धन के लिए जिले में संचालित सभी अवैध खनन और स्टोन क्रशर को बंद करने को लेकर जिले पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर की ओर से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल पूर्वी जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-23/2017 में लंबे इंतजार के बाद ईडी ने ने एनजीटी में शपथ पत्र दाखिल कर ईडी की ओर से जवाब दाखिल कर ही दिया. ये शपथ पत्र ईडी रांची जोन के सहायक निदेशक देव्रत झा ने दाखिल किया है.जिससे पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत पत्थर कारोबारियों और माफियाओं में हड़कंप मच गया है.  

खनिजों के अवैध परिवहन के संचालन की जानकारी ईडी ने एनजीटी को दी है

   ईडी ने हलफनामा में बताया की जिले के बरहरवा थाना में पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ दर्ज कांड संख्या-85/2020 को इसीआईआर में परिवर्तित करते हुए ईडी ने जांच शुरू की तो जिले में बड़े व्यापक पैमाने पर अवैध खनन और परिवहन को पकड़ा और इस अवैध खनन और परिवहन का किंगपिंन पंकज मिश्रा को बताते हुए राजनीतिक संरक्षण के माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पंकज मिश्रा संचालित करता था और गिरफ्तारी के डर से फरार राजेश यादव उर्फ दाहु यादव, सुनील यादव,बच्चु यादव व अन्य को पंकज मिश्रा का सहयोगी चिन्हित करते हुए इनके द्वारा सड़कों,रेलवे और अंतर्देशीय मालवाहक जहाजों के माध्यम से चोरी किए गए खनिजों के अवैध परिवहन के संचालन की जानकारी ईडी ने एनजीटी को दी है.  

पंकज मिश्रा ने स्थानीय अपरधियों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया था-ईडी

  ईडी ने हलफनामा में बताया कि पंकज मिश्रा ने स्थानीय अपरधियों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया था.जिसका इस्तेमाल पंकज मिश्रा भारी लेवी की जबरन वसूली,धमकी देने और अवैध खनन के साथ परिवहन गतिविधियों को संचालित करने में करता था. यहां तक की स्थानांतरण पदस्थापना पर भी नियंत्रण कायम कर रखा था.ईडी ने आठ जुलाई 2022 को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगीयों के परिसरों की तलाशी ली तो पांच करोड़ नगदी जब्त की और पंद्रह करोड़ के बैंक बैलेंस को फ्रीज किया गया.25 जुलाई से लेकर 29 जुलाई 2022 तक ईडी ने कई संबंधित राज्य के अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम द्वारा खदानों का संयुक्त सत्यापन और सर्वेक्षण किया गया.संयुक्त निरीक्षण में विशाल क्षेत्र में फैले अवैध खनन और उनके अवैध परिवहन की पुष्टि हुई.रेलवे, सड़कों और अंतर्देशीय  मालवाहक जहाजों के माध्यम से आज तक 1000 करोड रुपए से अधिक का अवैध खनन हो चुका है और जो अभी भी जारी रहने की जानकारी ईडी ने एनजीटी को दी है.अवैध खनन के गतिविधियों के परिणाम स्वरुप भूमि और वन क्षेत्र का अनाच्छादन हुआ है.जिससे पर्यावरणीय और पारिस्थितिक क्षति हुई है.जिसका सटीक मात्रा का पता नहीं चल पाया है.  

दो वर्षों में बड़ी संख्या में रेलवे रेक से स्टोन चिप्स बिना माईंनिंग चालानों का हुआ परिवहन

   अवैध खनन से मिट्टी का कटाव,मिट्टी का अपवाह,भूमि का बांझपन,जलजमाव,पहाड़ी क्षेत्र का समतल होने की पुष्टि करते हुए ईडी ने इसकी जानकारी एनजीटी को दी है.27 जुलाई 2022 को ईडी ने स्थल जांच में पंकज मिश्रा के द्वारा 3.18 एकड़  क्षेत्र पर व पंकज मिश्रा के सहयोगी कृष्णा कुमार साहा को 12.60 एकड़ क्षेत्र पर व टिंकल भगत को मौजा भुतहा के प्लाट नंबर 76,77 पर अवैध खनन करने की जानकारी एनजीटी को दी है.इसी प्रकार ईडी ने पंकज मिश्रा के एक अन्य सहयोगी भगवान भगत के द्वारा भी 7.8 एकड़ क्षेत्र पर अवैध खनन की जानकारी ईडी ने एनजीटी को दी है.ईडी ने एनजीटी को ये भी जानकारी दी है कि बीते दो वर्षों में बड़ी संख्या में रेलवे रेक से स्टोन चिप्स बिना माईंनिंग चालानों के परिवहन किया गया है.ईडी ने एनजीटी को जानकारी देते हुए बताया है कि अवैध खनन गतिविधियों से प्राप्त आय को पंकज मिश्रा अपने सहयोगियों की खातों के माध्यम से सफेद करके बेदाग संपत्ति के रूप में पेश किया गया है.इस मामले में पंकज मिश्रा को सरगना बताते हुए अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी ईडी ने एनजीटी को दी है.  

जांच से पत्थर कारोबारियों माफियाओं समेत कई राजनीतिज्ञों के पसीने छुटने लगे हैं

   ईडी ने धन संशोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत आगे जांच जारी रहने की जानकारी एनजीटी को दी है.ईडी द्वारा एनजीटी में दाखिल हलफनामा से पता चलता है कि अभी कई पत्थर कारोबारी व माफियाओं समेत पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित कई राजनीतिज्ञ ईडी के राडार पर चल रहे और कभी भी ईडी की गाज किसी पर भी गिर सकती है.ईडी के इस हलफनामा से झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बीत दिनों एनजीटी में करीब पांच सौ पन्ने में दाखिल जवाबी हलफनामा को भी झुठलाता है.इधर याचिकाकर्ता अरशद नसर ने बताया कि ईडी व झारखंड प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दाखिल हलफनामा का अध्ययन किया जा रहा है व अध्ययन प्रांत मेरी ओर से एनजीटी में जवाबी हलफनामा दाखिल किया जाएगा.ईडी व झारखंड प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनजीटी में दाखिल जवाबी हलफनामा व अरशद द्वारा इसका जवाब दाखिल करने की घोषणा से पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत पत्थर कारोबारियों माफियाओं समेत कई राजनीतिज्ञों के पसीने छुटने लगे हैं.इस मामले की अगली सुनवाई एनजीटी में 13 मई को होगी. 

 रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर 

Published at:06 Apr 2024 06:26 PM (IST)
Tags:illegal stone mining illegal stone mining jharkhand illegal stone mining in sahibganj ED filed affidavit in NGTillegal stone mining worth more than one thousand crore in SahibganjMinister Alamgir Alam Minister Alamgir Alam jharkhandMinister Alamgir Alam congressjharkhand jharkhand newsjharkhand news todayed action in sahibganjsahibganj sahibganj newssahibganj news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.