गढ़वा(GADHWA):गढ़वा जिले में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब ये हाथी गाँव में घुसकर लोगों के जीवन को नुकसान पंहुचा रहे हैं. ताज़ा मामला रंका थाना क्षेत्र के सिरोईखुर्द गाँव से सामने आया है. जहां जंगली हाथियों के झुण्ड ने देर रात हमला कर घर में सो रहे तीन बच्चो को खाट सहित उठा कर पटक दिया. इस घटना में तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए.
यह पूरा मामला है
जानकारी के मुताबिक हाथियों के गाँव में प्रवेश करते ही ग्रामीण अपने अपने घरों को छोड़कर फरार हो गए लेकिन बच्चे सोए रह जाने की वजह से भाग नहीं सके और हाथी इसी का फायदा उठा कर पहले तो घर में रखे धान को खा गए, उसके बाद जाते वक्त खाट पर सो रहे बच्चों को पटक दिया.
घायल बच्चों में दो की हालत गंभीर
घटना के चार घंटा के बाद हाथी जंगल की ओर भाग जाने के बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद दोनों बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रांची रिम्स भर्ती कराया गया, जबकि एक बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.