TNP DESK - कोरोना का नया वेरिएंट उत्पात मचाना शुरू कर दिया है.इसको लेकर देश भर में एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है. विदेश में यह नया वेरिएंट Jn.1 पहले से ही उत्पाद मचा रहा है सिंगापुर थाईलैंड जैसे देशों में हजारों मरीज हैं अब भारत में भी इसकी संख्या बढ़ रही है.
भारत की ताजा स्थिति पर एक नजर डालिए
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है नवंबर के तीसरे सप्ताह में एक महिला की आर्टिफिशियल रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. 68 वर्ष यह महिला को पहले इनफ्लुएंजा के सिमटेम थे लेकिन बाद में कोरोना पॉजिटिव पाई गई. ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 280 नए केस मिले हैं.इस प्रकार पूरे देश में कोरोना के नए मामले 1800 से ऊपर हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
कोरोना के नए वेरिएंट से संभावित खतरे को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर रहा है इस संबंध में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव,स्वास्थ्य सचिव के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे. इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा होगी. जिला झारखंड में विश्वास मंत्री बना गुप्ता ने कहा है कि सरकार कोरोना के ताजा मामले को लेकर अलर्ट है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.