रांची (RANCHI) कोलकाता के प्रसिद्ध व्यवसाई अमित अग्रवाल के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.यह मामला दिल्ली में दर्ज किया गया है.इस मामले में कोलकाता के कई पुलिस अधिकारियों को भी नामजद बनाया गया है. इस मामले में सीबीआई ने छापेमारी भी की है. सत्ता में रसूख रखने वाले प्रसिद्ध व्यवसाई अमित अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसकी जांच इंस्पेक्टर स्तर के एक अधिकारी को दी गई है.
अमित अग्रवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पहले कार्रवाई की थी
आरोप है कि अमित अग्रवाल ने सरकारी अधिकारी को गलत जानकारी दी. इसके अलावा उन्हें रिश्वत देने का भी प्रयास किया है. मालूम हो कि अमित अग्रवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पहले कार्रवाई की थी. छापेमारी भी हुई थी झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को 50 लाख रुपए देखकर पीआईएल मैनेज करने का काम किया. इस मामले में अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से कुछ सप्ताह पूर्व जमानत मिली है. अवैध खनन और शेल कंपनी से जुड़ी याचिका मैनेज करने के मामले में यह अग्रतर कार्रवाई है.