धनबाद(DHANBAD): आज शुक्रवार को धनबाद में प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता को घेरने की पूरी तैयारी है. एक तो 20 सूत्री समिति की बैठक 2 वर्ष के बाद पहली बार शुक्रवार को होगी. इस बैठक के भी हंगामेदार होने की संभावना है. हेमंत सरकार के सत्ता में आने के बाद धनबाद जिला 20 सूत्री का गठन 2022 सितंबर में हुआ था. लेकिन आज तक 20 सूत्री समिति की कोई समीक्षा बैठक नहीं हुई है. समीक्षा बैठक के लिए लगातार मांग उठती रही. समिति के सदस्यों ने इस्तीफा भी दिया, बावजूद एक लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को बैठक प्रस्तावित है.
इन मुद्दों पर मंत्री को घेरने की तैयारी
इधर, कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को निरीक्षण भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे. इस बैठक में धनबाद की समस्याओं को उठाने की तैयारी की गई है. विपक्षी दल के नेताओं ने इसके लिए पूरी तैयारी की है. भाजपा के नेता पानी, बिजली संकट को उठा सकते हैं. इसके अलावा धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH के साथ-साथ सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को उठाया जा सकता है .धनबाद की अस्पतालों में जीवन रक्षक दावों की कमी का मामला भी उठ सकता है. अन्य कई ज्वलंत मुद्दों पर भी मंत्री को घेरने की तैयारी की गई है. बन्ना गुप्ता धनबाद के प्रभारी मंत्री भी हैं .धनबाद की समस्याओं के बारे में क्या कुछ आश्वासन प्रभारी मंत्री आज देते हैं, इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो