देवघर(DEOGHR) : 22 जुलाई से आरंभ हुए राजकीय श्रावणी मेले के पहले 9 दिनों का आकंड़ा जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. इस आंकड़ें में 22 से 30 जुलाई तक कुल 13 लाख 77 हजार 19 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया है. इनमें से 8 लाख 49 हजार 785 श्रद्धालुओं ने गर्भगृह के अरघा द्वारा और 5 लाख 2 हजार 379 श्रद्धालुओं ने बाहरी अरघा के माध्यम से जलार्पण किया है. वहीं, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं के साथ साथ मंदिर की आय में भी इज़ाफ़ा हुआ है. प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि, अभी तक विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 1 करोड़ 10 लाख 78 हजार 827 रुपये की आमदनी हो गई है. दो जगह बने टेंट सिटी से अब तक हज़ारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 43 हजार से अधिक कांवरियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई है.
नगर निगम ने 34 लाख 75 हज़ार 800 रुपये का किया राजस्व संग्रह
उपायुक्त ने बताया कि, अब तक श्रावणी मेले के दौरान परिवहन विभाग ने 47 लाख 81 हज़ार 400 जबकि विद्युत विभाग द्वारा 14 लाख 70 हज़ार 680 रुपये और नगर निगम द्वारा 34 लाख 75 हज़ार 800 रुपये राजस्व संग्रह किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, पहली दो सोमवारी के अवसर पर उमड़ी अपार भीड़ को देखते हुए आने वाली तीसरी सोमवारी के लिए भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा अभी से तैयारी शुरु कर दी गई है.
बड़ी संख्या में की गई है पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
वहीं, प्रेसवार्ता में मौजूद एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि पूरे मेले के क्षेत्र में 22qrt टीम, एटीएस की 2 टीम, डॉग स्क्वाड औऱ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही पॉकेटमारों से निपटने के लिए सादे लिबास में पुलिस कर्मी जगह जगह पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं. सीसीटीवी कैमरे से हर गतिबिधियों पर नज़र बनाई जा रही है. अभी तक 2 वायरलेस औऱ 2 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है. वहीं, कार्य में लापरवाही बरतने के लिए 2 पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक भी लगा दी गई है. आने वाले अन्य दिनों में और भी बेहतर और सुरक्षित जलापर्ण करवाया जाएगा.
टावर और मंदिर में भी लेजर शो का होगा आयोजन
जिला प्रशासन द्वारा शिवगंगा और जलसार पार्क में लेजर लाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को देवघर के इतिहास और बाबा बैद्यनाथ की स्थापना की जानकारी दी जा रही है. उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिन में टावर चौक और मंदिर में भी लेजर शो के माध्यम से बाबा मंदिर और देवघर के इतिहास की जानकारी दी जाएगी.