देवघर(DEOGHAR):बाबानगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध देवघर जिला आने वाले दिनों में तंबाकू मुक्त बने इसकी पहल शुरू हो गई है.देवघर में विराजमान बाबा बैद्यनाथ का मंदिर और इसके आसपास का क्षेत्र तंबाकू मुक्त घोषित पहले ही जिला प्रशासन द्वारा किया गया है.अब यहाँ के चिकित्सकों ने भी अपने अपने क्लीनिक और अस्पताल को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया है.
तंबाकू का सेवन जीवन और परिवार बर्बाद कर सकता है
दुनिया भर में तंबाकू का सेवन किया जाता है.इससे होने वाले दुष्परिणाम को जानते हुए भी लोग इसका सेवन करने से परहेज नहीं कर पाते है।इसकी लत ऐसी लग जाती है कि सेवन करने वाले व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त भी हो जाती है.तंबाकू सेवन की लत से व्यक्ति के साथ साथ उसका परिवार भी तहस नहस हो जाने की खबर अंतराल अंतराल पर सुनने को मिलती रहती है.भारत की बात करें तो तंबाकू सेवन में यह दुनिया भर में टॉप 3 देशों में शामिल है,जहाँ इसके सेवन करने से व्यक्ति की मौत होने का आंकड़ा ज्यादा है.निम्न और मध्यम वर्ग के लोगो द्वारा तंबाकू का ज्यादा सेवन किया जाता है.भारत के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी तंबाकू का सेवन एक अच्छी खासी संख्या में लोगों द्वारा किया जाता है.
जिला प्रशासन के बाद डॉक्टरों ने की बड़ी पहल
दुनिया भर में विख्यात बाबानगरी देवघर को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए प्रशासन के बाद यहां के चिकित्सक भी सामने आ गए हैं.देवघर IMA के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ डी के तिवारी के नेतृत्व में IMA के चिकित्सकों ने अपने अपने क्लीनिक और अस्पताल को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है,साथ ही सभी चिकित्सक अपने क्लिनिक और अस्पताल में तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देने वाले पोस्टर लगाकर लोगों के बीच जागरुकता लायेंगे.जिला प्रशासन के बाद चिकित्सकों के प्रयास से उम्मीद की जानी चाहिए कि बाबा नगरी आने वाले दिनों में तंबाकू मुक्त जिला बन सकेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा