धनबाद(DHANBAD): धनबाद में ठंड रोज रिकॉर्ड तोड़ रही है. पारा 5 डिग्री के नीचे तक चला जा रहा है. रात 10 बजे के बाद काम से लौटने वाले लोगों को शिमला वाली ठंड से गुजरना पड़ रहा है. सुबह 9 बजे तक जिले के कई इलाकों में कुहासे का असर देखने को मिल रहा है .शीतलहर की चपेट में पूरी तरह से यह जिला है. घर-घर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बच्चों में सर्दी बुखार की समस्याएं अधिक हो रही है.
1 से 5 तक वर्ग के बच्चों के लिए बंद किया जाए स्कूल
17 और 18 जनवरी को मौसम विभाग ने धनबाद और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश होने के बाद ठंड और बढ़ सकती है. कोहरे के कारण विलंब से ट्रेनें चल रही है. ऐसे में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी काफी परेशानी हो रही है.अब ठंड की वजह से स्कूलों को बंद करने की मांग उठने लगी है. झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष मधुरेंद्र सिंह ने मांग की है कि कम से कम 1 से 5 तक वर्ग के बच्चों के स्कूल को ठंड को देखते हुए फिलहाल बंद किया जाए .इसके अलावे भी अब स्कूल बंद करने की मांग तेज होने लगी है.
न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे
धनबाद में अभिभावक संघ के पप्पू सिंह ने कहा है कि धनबाद में शीतलहरी कहर बरपा रही है. न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे चला गया है. बच्चे और अभिभावक शीतलहरी की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए स्कूलों को तत्काल बंद किया जाए . ठंड के कारण बाजार भी जल्द ही बंद हो जा रहे हैं. सड़के सूनी हो जा रही है. सुबह में लोग विलंब से घर से निकल रहे हैं. बढ़ रही ठंड के कारण जानवरों को भी बचाए रखना खटाल चलाने वालों के लिए बड़ी चुनौती है.