धनबाद(DHANBAD): नए साल में कोयलाकर्मियों को शुभ समाचार मिल सकता है. कोयला वेतन समझौता को लेकर 3 जनवरी को जेबीसीसीआई की बैठक प्रस्तावित है. बैठक में वेतन समझौते के हो जाने के आसार दिख रहे हैं. सूत्रों की माने तो कोल इंडिया प्रबंधन 10.5% से आगे बढ़ते हुए 15% वृद्धि तक जाने का मन बनाए हुए है. इधर, यूनियने 28% से नीचे उतरकर 20% तक आने के मूड में है. यदि ऐसा हुआ तो 16 से 20% के बीच सहमति बन सकती है. उम्मीद की जा रही है कि 17 से 18% पर समझौता हो सकता है. पिछले दिनों एपेक्स संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में वेतन समझौते को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच कई तरह की बातें हुई थी.
एपेक्स सलाहकार समिति की बैठक में बहुत से विवाद हो गए है ख़त्म
बैठक में चारों सेंट्रल ट्रेड यूनियन के नेता मौजूद थे. अधिकारिक तौर पर तो कोई भी इस बैठक को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि अंदर खाने में लगभग सभी बातें तय हो गई है. बता दें कि एपेक्स सलाहकार समिति में शामिल यूनियन नेता ही जेबीसीसीआई में अपनी यूनियनों का नेतृत्व करते है. बीएमएस ,एटक सीटू एवं एचएमएसए के नेता इसमें शामिल होते. इंटुक अभी बाहर है. प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया चेयरमैन, निदेशक मंडल एवं सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी भी इस बैठक में मौजूद रहते है. संभावना जताई जा रही है कि यदि 3 जनवरी को सहमति बन जाती है तो 1-2 बैठक के बाद वेतन समझौते को फाइनल किया जा सकता है. सब कुछ अगर तय समय के अनुसार हुआ तो इसी वित्तीय वर्ष में मार्च के पहले वेतन को वेतन समझौता 11 को हरी झंडी मिल सकती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद