धनबाद (DHANBAD) : फगुआ मय हो गया है कोयलांचल. जिधर देखिए, उधर ही होली की तैयारी हो रही है. होली मिलन समारोह किए जा रहे हैं. राजनीतिक दल के नेता भी होली मिलन समारोह में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही प्रशासन को भी शांतिपूर्वक होली मनवाने के लिए प्रयास करने पड़ रहे हैं. हालांकि यह सब होता आया है और आगे भी होता रहेगा. इधर, होली और शब-ए-बारात पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनबाद जिले को 7 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक एक प्रशासनिक जोनल दंडाधिकारी और जोनल पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. जिले भर के 53 थाना और ओपी में एक-एक दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी भी रखे गए हैं.
संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
धनबाद के 22 थाना क्षेत्रों को संवेदनशील मानते हुए वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी थानों में गश्ती दल की भी तैनाती की गई है. उपायुक्त संदीप सिंह तथा एसएसपी संजीव कुमार ने इसके लिए संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. जिला नियंत्रण कक्ष 7 मार्च की दोपहर 2 से 9 मार्च की सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा. एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है. इसके अलावा जिला और पुलिस प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है और कहा गया है कि किसी तरह से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद