धनबाद(DHANBAD) : लीजिए !! बीसीसीएल के सीएमडी को एक बार फिर साइबर अपराधियों ने निशाने पर लिया है. निशाने पर लेने वाले साइबर अपराधी देश में नहीं, बल्कि विदेश में बैठे हुए हैं और वहीं से फेक आईडी बनाकर लोगों को मैसेज कर रहे है. कॉल भी कर रहे है. जानकारी मिली है कि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता के व्हाट्सएप पर फेक अकाउंट बनाकर बीसीसीएल के कई अफसरो को मैसेज भेजा जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि यह मैसेज और कॉल वियतनाम से किया जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोयला अधिकारियों को सलाह दी गई है कि फेक अकाउंट को वह ब्लॉक कर दे.
चौकस हो गए है कोयला अधिकारी
यह अलग बात है कि कोयला अधिकारी चौकस है और अभी तक किसी के साथ फ्रॉड करने में साइबर अपराधी सफल नहीं हुए है. वैसे मैसेज भेजने वाले काफी शातिर और चालाक है. सीएमडी के नाम से महाप्रबंधकों और अन्य वरीय अधिकारियो को मैसेज भेज कर झांसे में लेने की कोशिश की गई है. यह अलग बात है कि अधिकारियों का फेक आईडी बनाने का सिलसिला तमाम चौकसी के बावजूद थम नहीं रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों तक का भी फेक आईडी बनाकर मैसेज भेजने का खुलासा हो चुका है. वैसे भी हाल के दिनों में साइबर अपराधियों ने ठगी का तरीका बदल लिया है. कई तरकीब अपना कर साइबर अपराधी लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे है.
साइबर अपराधी लगातार बदल रहे तरीका
दूसरी जगह की तरह धनबाद में भी साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का तरीका बदल दिया है. कहीं प्रशासनिक अधिकारी बन तो कहीं आयकर अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश कर रहे है. उनके निशाने पर कारोबारी भी होते है. कारोबारियों को जीएसटी अथवा इनकम टैक्स ऑफिसर के नाम पर ठगने की कोशिश की जा रही है. ऑनलाइन गेमिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर भी ठगी करते है. कभी यह नियोक्ता भी बन जाते हैं और नौकरी देने के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश करते है. अभी कुछ महीने पहले झारखंड के कई प्रशासनिक अधिकारियों का फेक आईडी बनाकर ठगने की कोशिश की गई थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो