धनबाद(DHANBAD): कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी अपने दो दिवसीय दौरे पर धनबाद आएंगे. वे 24 और 25 नवंबर को धनबाद में रहेंगे. वे इस दौरान ईसीएल और बीसीसीएल की समीक्षा कर सकते हैं. इधर, 30 नवंबर को कोलकाता में जेबीसीसीआई(Joint Bipartite Wage Negotiation Committee For Coal Industry) की बैठक प्रस्तावित है. यह 11वें वेतन समझौता के लिए सातवीं बैठक होगी. हालांकि यूनियन को उम्मीद है कि इस बैठक में भी कोई निर्णय नहीं होगा. हां, लेकिन इतना हो सकता है कि वेतन वृद्धि के प्रस्ताव पर प्रबंधन कुछ आगे बढ़ने का संकेत दे. यूनियन नेताओं को कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से अभी कोई नया संकेत नहीं मिला है. लेकिन यूनियन नेताओं को उम्मीद है कि किसी न किसी ऊपर के गाइडलाइन के अनुसार ही बैठक आहूत की जा रही है.
30 नवंबर को प्रबंधन और मजदूर संगठन के लोग बैठेंगे
30 नवंबर को जब प्रबंधन और मजदूर संगठन के लोग टेबल पर आमने-सामने बैठेंगे तो हो सकता है कि वेतन समझौता पर बात कुछ आगे बढ़े. आपको बता दें कि पहले समझौते की बात अगर छोड़ दे तो कोयला वेतन समझौता कभी भी समय से पहले या समय पर नहीं हुआ है. केवल पहला कोयला वेतन समझौता समय से पहले हुआ था. इसके बाद हर वेतन समझौते में देरी हुई. कुछ बात तो वेतन समझौता जेबीसीसीआई गठन के 4 साल बाद तक हुआ है. 11वें वेतन समझौता के लिए 30 नवंबर को बैठक प्रस्तावित है. हो सकता है कि अभी बैठकों का सिलसिला और आगे चले.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद