देवघर(DEOGHAR): जिले में अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. चितरा थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी प्रशांत सिंह के मुंशी चंचल से बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर पैसे लूट कर आराम से चलते बने. ECL का एसपी माइंस चितरा के कोयला व्यवसाई प्रशांत सिंह के मुंशी चंचल दे अपने घर मोहराबारी से पैसा लेकर बैंक जा रहे थे. तभी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर उन्हें रोका गया और हथियार के बल पर उनसे चार लाख 40 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही चित्ररा थाना प्रभारी राजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. कोयला व्यवसाई के मुंशी चंचल दे अपने घर से एक पगडंडी के सहारे मुख्य सड़क पर पहुंचे ही थे कि पीछे से रेकी कर रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया.
बताया जा रहा है एक ही मोटरसाइकिल सवार हो कर दोनों अपराधी आए थे, दोनों हथियार से लैश तो थे. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन होने के कारण इस तरह की घटना कई सवाल खड़ा करते है. अब देखना होगा की पुलिस इस घटना का कैसे उद्भेदन करती है. घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी जामताड़ा की ओर भाग गए हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
