देवघर (DEOGHAR) : बड़े शहरों की राह पर देवघर भी अग्रसर हो रहा है. वाहनों के लिए पेट्रोल,डीजल ही नहीं अब देवघर में सीएनजी की सुविधा मिल रही है. कुंडा थाना क्षेत्र में iocl द्वारा सीएनजी पंप की आज से शुरुआत की गई है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित iocl के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से संताल परगना का पहला सीएनजी पंप का उदघाटन किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि सीएनजी पंप का उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखना है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वाहन मालिकों से अपने-अपने वाहन में सीएनजी कीट लगवाने के आग्रह किया है.
25 से 30 पंप संताल परगना में खोले जाएंगे- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने बताया कि आगामी डेढ़ से दो साल में इसी तरह का 25 से 30 पंप संताल परगना में खोले जाएंगे. साथ ही सांसद ने देवघर और मधुपुर की जनता से गैस सिलिंडर से मुक्ति पाने के लिए गैस पाइप लाइन का कनेक्शन लेने का भी आग्रह किया गया है. इस उदघाटन समारोह में धनबाद और देवघर स्थित संचालित iocl के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
