देवघर(DEOGHAR):देवघर और जामताड़ा जिला के 27 पंचायत के किसानों को खेती के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अजय नदी पर बने सिकटिया बाराज पर आज 27 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेगा लिफ्ट इरीगेशन योजना का शिलान्यास करनेवाले थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेएमएम नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी थी. एक ओर शशांक शेखर भोक्ता थे, तो दूसरी ओर परिमल सिंह थे. लेकिन अचानक अपरिहार्य वजहों से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया. सीएम के नही आने से शिलान्यास का भी कार्यक्रम रद्द होने से सभी नेताओं का चेहरा मुरझा गया.
चुनाव में टिकट लेने के लिए जेएमएम नेताओं ने झोंकी ताकत
देवघर के सारठ और करौं के अलावा जामताड़ा जिला के करमाटांड़ और जामताड़ा प्रखंड के 1 लाख 11 हज़ार 174 की आवादी वाले 13164 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की आधारशिला झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से रखने का कार्यक्रम था. पाइप लाइन के जरिये 208 गांव के किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए इस योजना पर 524 करोड़ की राशि खर्च आएगी.
जेएमएम नेताओ ने पूरी ताकत झोंक दी थी
इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने के लिए जेएमएम नेताओ ने पूरी ताकत झोंक दी थी. एक ओर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता लगे थे, तो दूसरी ओर इनके द्वारा अपने बेटे प्रशांत शेखर जो अभी पार्टी के केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष है. इसको प्रमोट करने के लिए क्षेत्र में जबरदस्त फील्डिंग की गई थी. प्रशांत शेखर की ओर से भी पूरे क्षेत्र में घूमकर युवाओं को एकत्रित कर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे.
सीएम के कार्यक्रम के साथ-साथ शिलान्यास कार्यक्रम भी हुआ रद्द
वहीं दूसरी तरफ सारठ विधानसभा से पार्टी की टिकट पर पिछला चुनाव लड़ने वाले पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परिमल सिंह ने कड़ी मेहनत कर अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई. इनकी ओर भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों को एकत्रित किया गया. और सभी को कार्यक्रम में शामिल भी किया. झामुमो नेताओं में टिकट की दावेदारी को लेकर सीएम के समक्ष अपनी-अपनी ताकत दिखाई जाती. सीएम आगमन को लेकर सभी कोई गदगद थे. लेकिन अचानक सीएम का कार्यक्रम के साथ साथ शिलान्यास का भी कार्यक्रम हुआ रद्द.
अब सीएम के नहीं आने से सभी नेताओं के खिला हुआ चेहरा मुरझा गया. दूसरी ओर सारठ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह भी पार्टी टिकट मिलने की आस लगाए कार्यक्रम स्थल पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इन्होंने भारी और विशाल माला भी मुख्यमंत्री को पहनाने के लिए मंगवाकर रखा हुआ था. लेकिन इनके मंसूबा पर पानी फिर गया.
रंधीर सिंह दूसरी बार लगातार जीत दर्ज किया है
फिलहाल सारठ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रंधीर सिंह दूसरी बार लगातार जीत दर्ज किया है. इनकी हैट्रिक रोकने के लिए झामुमो की ओर से अभी से ही अपने क्षेत्र में फील्डिंग की जा रही है. झामुमो किसको इनके विरुद्ध चुनाव में टिकट देगी उसी को साबित करने के लिए आज सभी झामुमो नेताओं ने अपने समर्थकों की जबरदस्त भीड़ जुटाई थी.
मुख्यमंत्री ने मेरे क्षेत्र के विस्थापित को दरकिनार कर दिया-रंधीर सिंह
सीएम द्वारा 27 पंचायत के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिस योजना का शिलान्यास करना था इसमें में 17 पंचायत सारठ का है. बाकी अन्य प्रखंड का. स्थानीय विधायक और पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी लायी हुई योजना को उनके ही क्षेत्र के विस्थापितों को दरकिनार कर दिए है मुख्यमंत्री. रणधीर सिंह ने कहा कि इस योजना के लिए मोदी सरकार का पैसा वो लड़ कर लाये है.लेकिन मुख्यमंत्री ने उनके ही क्षेत्र के 8 पंचायतों को काटकर 4 करौं में और 4 पंचायत जामताड़ा में शामिल करवा दिया.
रंधीर सिंह ने कहा कि जनता सब देख और जान रही है
पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस बाराज से किसानों को पानी मुहैया होगी. वो उनके विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए सीएम ने राजनीति द्वेष की वजह से उनके क्षेत्र के 8 पंचायत के विस्थापित किसानों को दरकिनार कर दूसरे विधानसभा के किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. रंधीर सिंह ने कहा कि जनता सब देख और जान रही है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही डीसी, एसपी, विभागीय सचिव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी पदाधिकारी सिकटिया में मौजूद रहे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा