रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन आज कोनरॉड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने के लिए मेघालय दौरे पर हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम कोनरॉड संगमा को सीएम पद की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कोनरॉड संगमा हमारे भाई जैसे हैं, इनके पिता पीए संगमा से हमारे परिवार का पुराना और प्रगाढ़ रिश्ता रहा है, झारखंड से उनका काफी लगाव था. इस दौरान सीएम हेमंत ने मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से भी मुलाकात की.
यहां बता दें कि कोनरॉड संगमा का यह मुख्यमंत्री के रुप में दूसरी पारी है, उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 26 सीट मिली है, इस प्रकार वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एनपीपी सरकार को अपने दो सीटों के साथ भाजपा भी समर्थन प्राप्त है, इसके साथ ही कोनरॉड संगमा को दूसरे छोटे-छोटे दलों का भी समर्थन मिला है.
हेमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के बीच समझौता
इस बीच असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अंतर्राज्यीय सीमा मुद्दों के समाधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है, समझौता पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि यह समझौता बाकी विवादों का समाधान करने की दिशा में एक अहम कड़ी है, जल्द ही सभी विवादों का समाधान कर लिया जायेगा. हालांकि इस मौके पर सीएम हेमंत और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के बीच किसी मुलाकात की कोई खबर नहीं है.