रांची(RANCHI): रक्षाबंधन के एक दिन पहले CM हेमंत पाकुड़ के बहनों को तोहफा देंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व 18 अगस्त को पाकुड़ जिले में महिला लाभुकों के खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से एक हज़ार रुपए (₹ 1000/-) की सम्मान राशि हस्तांतरित कर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (CM Mainiyan Samman Yojana) का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने आज सीएम आवास में मुख्य सचिव एल०खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव विप्रा भाल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से कई जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
SMS के माध्यम से महिला लाभुकों को दी जाएगी जानकारी
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Scheme) के लिए जो महिलाएं आवेदन कर रहीं हैं, उनके आवेदन की प्राप्ति एवं स्वीकृति के साथ चयनित लाभुकों को उनके बैंक खाते में सम्मान राशि हस्तांतरित किए जाने की जानकारी एसएमएस (SMS) के माध्यम से दें, ताकि उनको यह पता चल सके कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) की सम्मान राशि उनके बैंक खाते में डाली जा चुकी है. उन्हें साइबर अपराध (Cyber crimes) से बचाव को लेकर एसएमएस के माध्यम से जागरूकता संदेश भी भेजें.
सम्मान राशि जारी करने की तारीख होगी तय
मुख्यमंत्री ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) के लाभुकों के खाते में हर महीने की एक निश्चित तारीख तक सम्मान राशि हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें. सम्मान राशि हस्तांतरित करने में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए. महिला लाभुकों के खाते में हर महीने इस योजना की सम्मान राशि हस्तांतरित होनी चाहिए.
55 प्रतिशत से ज्यादा आवेदनों को मिल चुकी है स्वीकृति
मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) के लिए चल रहे विशेष शिविरों में अब तक 36 लाख 69 हज़ार 378 महिलाओं के आवेदन मिल चुके हैं. इनमें 20 लाख 37 हज़ार 754 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदन लेने की प्रक्रिया में अभी भी जो त्रुटियां आ रही हैं, उसे अविलंब दूर करें, ताकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने से कोई भी पात्र महिला वंचित न रहे.
18 अगस्त तक विशेष शिविरों का होगा आयोजन
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) के लिए महिलाओं से आवेदन लेने के लिए विशेष शिविर को 18 अगस्त तक जारी रखें. उन्होंने यह भी कहा कि यह सतत चलने वाली एक योजना है. इसके तहत जो भी योग्य लाभुक होंगी, वे कभी भी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकती हैं. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी.