टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के पलामू जिले की 10 साल की मासूम से गुजरात के भरूच में दरिदंगी हुई. मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह, एडीजी सुमन गुप्ता और समाज कल्याण निदेशक किरण पासी को पीड़ित मासूम और उसके परिवार से मिलने का निर्देश दिया. जिसके बाद तीन सदस्यीय टीम गुजरात के भरूच पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवार को 4.5 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से ये भी कहा गया है कि बच्ची की इलाज अगर किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने की जरूरत पड़ी तो झारखंड सरकार उसके लिए भी तैयार है. दूर जाने की स्थिति में एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस पहल के बाद हर तरफ चर्चा हो रही है.
गुजरात के भरूच पहुंची मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बच्ची का बेहतर तरीके से इलाज हो. इलाज में किसी तरह की दिक्कत न हो. साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए आरोपियों को सजा मिले. यह मांग गुजरात सरकार से की गई है. झारखंड सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. हम हर कीमत पर अपराधी को सजा दिलाने का काम करेंगे.
जानिए क्या है पूरा मामला?
भरूच के झगड़िया में एक निजी कंपनी में काम करने वाले परिवार की बड़ी लड़की के साथ पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. पीड़ित लड़की और दुष्कर्मी दोनों झारखंड के रहने वाले हैं. आरोपी कई सालों से यहां मजदूरी करता है. दरअसल, जब लड़की के माता-पिता काम पर गए थे, तब विजय पासवान नाम का एक शख्स लड़की को उठाकर लेबर कॉलोनी के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
इतना ही नहीं, विजय पासवान ने लड़की को पत्थर से मारकर घायल भी कर दिया. इस हैवान ने लड़की के प्राइवेट पार्ट में लोहे की कोई चीज भी डाल दी, जिससे लड़की की हालत फिलहाल गंभीर है. लड़की का वडोदरा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, भरूच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लड़की के पिता ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है.