गिरिडीह(GIRIDIH): बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह को एकदिवसीय दौरे पर आयेंगे. जिसको लेकर मंगलवार को गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेनू ने संयुक्त रूप से बैठक की. इस बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर खास रणनीति बनाई गई.
सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह को एकदिवसीय दौरा
इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सीएम बुधवार को डुमरी के केबी प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. जिसमे ग्रामीण सड़क और पुल का उद्घाटन होने के साथ नए योजनाओं का आधारशिला भी सीएम रखेंगे. वहीं सैकड़ों लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसमें कृषि उपकरण के साथ पशुपालको के बीच कई सामग्री का वितरण सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक
जिला प्रशासन ने बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर हर अधिकारी को जिम्मेदारी दे दी है. इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिला परिवहन विभाग को दिया गया है. जिसके जिम्मे 15 हजार से अधिक लाभुको को बस से कार्यक्रम स्थल पहुंचाने की है. मंगलवार को हुए बैठक में डीसी और एसपी ने डुमरी के बाद गिरिडीह में सारा दिन शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का खास निर्देश दिया.
करोड़ों रुपयों की योजनाओं की शुरुआत करेंगे सीएम
आपको बतायें कि डुमरी के झारखंड कॉमर्स कॉलेज से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. जो गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डा में लैंड करेगा. हवाई अड्डा से सीएम सड़क मार्ग से गिरिडीह के सदर विधायक सोनू के भोरनडीहा के आवास जायेंगे. और सोनू के दिवंगत पिता स्वर्गीय शंभू नाथ विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि और शार्द्ध कार्यक्रम में शामिल होंगे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार