दुमका (DUMKA) : सीएम हेमंत सोरेन आज दुमका आएंगे. दुमका के रानेश्वर प्रखंड के मुरगुनी में मसालिया रामेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे. मुरगुनी में ही सीएम हेमंत सोरेन एक सभा को भी संबोधित करेंगे. मंच से कई योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे मांग
सिंचाई परियोजना के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 1313 करोड़ रुपए की लागत से मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निर्माण कराया जाएगा. इससे जिले के मसालिया और रानीश्वर प्रखंड के 17 पंचायत के खेतों तक इसके माध्यम से सिंचाई की सुविधा बहाल हो जाएगी. क्षेत्र के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. यह एरिया मैदानी है, लेकिन सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण खेत यूं ही बंजर पड़ा रह जाता था. इस परियोजना के पूरा होने से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका