गुमला(GUMLA):झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कल मंगलवार के दिन गुमला जिला का दौरा है. जहां सीएम सरकार द्वारा आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे.सीएम के आगमन को लेकर लोगो में जहां काफी उम्मीद है वहीं प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर चल रही है.जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड के छापर टोली में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम शामिल होने के लिए गुमला आ रहे है.
विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर लोगों को योजना का लाभ दिया जायेगा
आपको बताये कि सीएम हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से 12 बजे सीधे कार्यक्रम स्थल पर आएंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है.जिला के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में लगे है. एसपी हरविंदर सिंह ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की व्यवस्था में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय से भी काफी संख्या में पुलिस बल को लागाया जा रहा है.वही इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की सम्भवना है. जिसको लेकर उनके बैठने की पूरी व्यावस्था को गयी है.जिले के विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर लोगों को योजना का लाभ दिया जायेगा.
पुलिस भी स्टॉल लगाकर लोगों को लाभान्वित करने की कोशिश करेगी
वहीं इस मौके पर सीएम करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि सभी विभागों के साथ ही पुलिस भी स्टॉल लगाकर लोगों को लाभान्वित करने की कोशिश करेगी.वहीं सरकार में सहयोगी पार्टी कांग्रेस के जिला सचिव हिन्दू भगत ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जिला के विधानसभा की तीनों सीट पर जेएमएम के विधायक को लोगों ने जीत दिलाई थी, उसके अनुसार तो काम नहीं हो रहा है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार