रांची- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्रिसमस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए रांची शहर के फादर कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचे. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और विधायक कल्पना सोरेन भी थी.
आर्चबिशप हाउस में और क्या हुआ जानिए
क्रिसमस की तैयारी में रांची समेत पूरा झारखंड है. रांची में जगह-जगह गिरजाघर में खूबसूरत रोशनी से सजावट की गई है. लोगों में उत्साह है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ यहां पहुंचे. आर्चबिशप को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है. यहां पर प्रार्थना की गई. प्रभु यीशु से आशीर्वाद लिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि क्रिसमस को लेकर हर जगह उत्साह है और जिस प्रकार से हम सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं इसे भी आपसी सद्भाव और भाईचारा के साथ मनाया जाना चाहिए.
विधायक कल्पना सूर्य ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कुछ दिनों बाद नया साल भी आने वाला है.हम लोगों को 2024 को अच्छे से विदा करना है और नया साल 2025 को का स्वागत करना है.उन्होंने कहा कि नया साल सभी के लिए सुखद हो ऐसी कामना करते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने यहां पर केक भी काटा. खुद भी खाया और लोगों को भी खिलाया. लोयोला मैदान में आयोजित क्रिसमस उत्सव में भी मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया. क्रिसमस उत्सव में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाडी समेत अनेक गणमान्य मौजूद थे.