☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, रामनवमी जुलूस पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के दिए आदेश

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, रामनवमी जुलूस पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के दिए आदेश

रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ रामनवमी महोत्सव को लेकर बैठक की. बैठक में राज्य में विधि-व्यवस्था संधारण की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुनियोजित तरीके से अफवाह या अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही पूरे राज्य में रामनवमी महोत्सव आपसी प्रेम-सौहार्द, भाईचारा व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इस पर फोकस रखें.

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, एसपी ऑपरेशन अमित रेणु और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के उपायुक्त, एसएसपी, एसपी उपस्थित रहे.

संवेदनशील चिन्हित जगहों पर विशेष चौकसी रखें

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि रामनवमी महोत्सव पर शोभायात्राएं व अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं. इसलिए यह समय काफी संवेदनशील हो जाता है. ऐसे में वैसे चिन्हित स्थान जहां इन आयोजनों के समय कोई छोटी-बड़ी घटनाएं होने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं उन जगहों पर विशेष चौकसी रखी जाए.  लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों द्वारा डीजे बजाने से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें. उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों पर क्या कार्रवाई किए जाने का नियम है, यह जानकारी अखाड़ा समितियों को दें ताकि नियम का उल्लंघन नहीं हो.

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शोभायात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन से नजर रखी जाए. शोभायात्रा का भौतिक सत्यापन अवश्य करें. शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर रखें. पुलिस प्रशासन द्वारा यह अपील किया जाए की किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गाने नहीं बजाई जाए. जुलूस और शोभायात्रा देखने के उपरांत घर लौटने वाले लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें.

शोभायात्रा के दौरान बाइक रैली की नई परंपरा पर रोक लगाएं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी महोत्सव के दौरान आयोजित शोभा यात्राओं पर बाइक रैली निकालने की नई परंपरा की शुरुआत हो रही है. किसी भी हाल में बाइक रैली न निकले यह सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है. बाइक रैली से आम जनमानस के साथ-साथ रैली आयोजकों पर असुरक्षा का खतरा बढ़ता है. ऐसे में बाइक रैली पर मजबूती के साथ रोक लगाई जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा या जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क रहे. किसी भी जगह अथवा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बिगड़ती है या बिगड़ी हुई दिखती है तो उसकी सूचना पुलिस हेडक्वाटर और कंट्रोल रूम को शीघ्र दें. पुलिस प्रशासन छोटी-छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर रखें.  

मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिगड़ती स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कुछ देर तक म्यूजिक सिस्टम को बंद कराई जाए, ताकि हालात पर नियंत्रण किया जा सके. पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इस निमित्त पूरी तत्परता के साथ पुलिस प्रशासन अपना कार्य करे.

परंपराओं के अनुरूप हो रहे कार्यों पर किसी प्रकार का व्यवधान न हो यह सुनिश्चित कराएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों पर लम्बे समय तक शोभायात्रा या जुलूस निकाले जाते हैं उन क्षेत्रों का इनपुट विभिन्न माध्यमों से निरंतर लेते रहें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रामनवमी महोत्सव की परंपराओं का विशेष ध्यान रखें, परंपराओं के अनुरूप हो रहे कार्यों पर किसी प्रकार का व्यवधान न हो यह सुनिश्चित कराएं. परंपराओं से हटकर अगर किसी प्रकार के नए तरीके के जुलूस और शोभायात्रा निकलती है, जो विधि-व्यवस्था के संधारण में चुनौती बनती है वैसे आयोजनों पर अविलंब रोक लगाएं.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक-दूसरे समुदायों के बीच किसी भी हाल में कोई झड़प या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करें. दहशतगर्तों पर सख्ती से नजर रखी जाए. राज्य के भीतर रामनवमी महोत्सव के दौरान आपसी भाईचारा, अमन-चैन, प्रेम-सौहार्द बरकरार रहे यह सभी की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई करने और आम जनमानस तक सकारात्मक संदेश प्रेषित करने की व्यवस्था रखें.

 

 

Published at:05 Apr 2025 12:46 PM (IST)
Tags:झारखंड झारखंड न्यूज झारखंड अपडेट रांची रांची न्यूज सीएम हेमंत सोरेन पुलिस अधिकारी रामनवमी रामनवमी जुलूस विधि-व्यवस्था मुख्य सचिव अलका तिवारी डीजीपी अनुराग गुप्ताJharkhand Jharkhand News Jharkhand Update Ranchi Ranchi News CM Hemant Soren Police Officer Ram Navami Ram Navami Procession Law and Order Chief Secretary Alka Tiwari DGP Anurag Gupta
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.