रांची(RANCHI): सीएम हेमंत सोरेन से ईडी कार्यालय में पूछताछ हो रही है. सुबह से ही पूरे देश की निगाह इसी पर बनी हुई है. ईडी कार्यालय निकलने से पहले सीएम ने मीडिया को भी संबोधित किया और ईडी की जांच को लेकर अपनी बात रखी. वहीं इसी बीच ये भी चर्चा होने लगी कि कहीं ईडी सीएम पर कोई कार्रवाई करती है तो इसके बाद यूपीए का क्या रुख होगा. क्या मुख्यमंत्री का चेहरा बदलेगा? यूपीए किसे अपना नया सीएम बनाएगी? ये सारे सवाल दुमका के विधायक और हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन से किया गया. बसंत सोरेन सीएम हेमंत सोरेन के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थे.
परिवर्तन का समय आएगा तो पार्टी करेगी फैसला: बसंत सोरेन
मीडिया के इन सवालों का जवाब देते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि जब परिवर्तन का समय आएगा तो पार्टी उसके अनुरूप फैसला करेगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हेमंत सोरेन सीएम हैं और वे ही सीएम रहेंगे. खुद को सीएम बनाए जाने से बसंत सोरेन ने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि शाम तक पता चल जायेगा कि आगे क्या होगा.
ईडी की जांच पर सीएम ने उठाए सवाल
बता दें कि अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही है. ईडी का आरोप है कि राज्य में 1000 करोड़ से भी ज्यादा का अवैध खनन हुआ है. ईडी के इस आरोप का सीएम हेमंत ने आज जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि साहेबगंज में 1000 करोड़ के रॉयल्टी पाने के लिए 8 मेट्रिक टन का खनन का होना चाहिए, जो कुल वैध खनन का 4 गुना है. इसके साथ ही इतने सारे स्टोन चिप्स आदि के ट्रांसपोर्टेशन और खनन के लिए जितने परिवहन और मशीनें चाहिए, वो पूरे साहेबगंज में नहीं है. ऐसे में ईडी को अपनी जांच अच्छे से करनी चाहिए. सीएम हेमंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए साफ साफ कहा कि जितना ईडी साहेबगंज में अवैध खनन की बात कर रही है, उतना खनन तो पूरे राज्य में नही होता.