रांची(RANCHI): चुनाव जब आता है तो नेता जनता के बीच लोक लुभावन वादे लेकर जनता के बीच पहुंचते है.जनता भी नेता के वादे को सच समझ कर उनपर भरोसा कर लेती है. सोचती है कि नेता जी तो बढ़िया बोल रहे है. लेकिन जनता को मालूम नहीं होता कि वह सिर्फ वादा है. कुछ ऐसा ही हाल झारखंड के मुखिया हेमन्त सोरेन का है. दरअसल सिमडेगा के कोलेबिरा को 2014 में हेमन्त सोरेन ने अनुमंडल बनाने की घोषणा की थी. अब इस पर भाजपा सवाल पूछ रही है और सीधे cm हेमन्त सोरेन को घोषणावीर बताया है.
2014 में जब चुनाव प्रचार चल रहा था. सभी नेता अपने वादों की फेहरिस्त लेकर जनता के बीच पहुंचे रहे थे. तो झामुमो की ओर से प्रचार करने हेमन्त सोरेन भी कोलेबिरा पहुंचे थे. उन्होंने जनता की मांग पर वादा किया कि सरकार बनी तो अनुमंडल बना दिया जाएगा. हालांकि 2014 में सत्ता में हेमन्त सोरेन नहीं आये. लेकिन फिर 2019 में सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ आए. इस सरकारी को चार साल बीत गए लेकिन अबतक अनुमंडल बनाने की कोई पहल नहीं की गई.
इस मुद्दे पर भाजपा नेता अशोक बड़ाइक ने कहा कि CM हेमन्त सोरेन सिर्फ वादा करते है. यह मुख्यमंत्री घोषणावीर है, इन्हें बस किसी तरह से सत्ता पाने की ललक रहती है. जनता के कोई भी काम से लेना देना नहीं है. साथ ही कहा कि 2014 के समय किये वादे को cm भूल गए. जब दोबारा 2023 में 29 नवंबर को सिमडेगा पहुंचे तो लोगों को उम्मीद थी कि CM अनुमंडल की घोषणा करेंगे, लेकिन अपना वही रटा रटाया भाषण देकर वहां से निकल गए.