रांची (RANCHI) : विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में भाजपा विधायक ने सरकार पर हजारीबाग में पोशाक घोटाले का आरोप लगाया है. स्कूल में दिए गए स्वेटर और कपड़ा लेकर विधानसभा पहुंच कर सरकार से सवाल किया है. इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि मनीष जायसवाल को टेंडर नहीं मिलने के वजह से इस तरह का आरोप लगा रहे है.
फटा और बड़ा स्वेटर किया गया वितरण
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि रूल के हिसाब से DBT से पैसा भेजना है लेकिन सरकार में पैठ रखने वाले लोगों को बिना टेंडर के स्वेटर वितरण करने का जिम्मा दे दिया गया. जिसने इसे वितरण किया उसने थर्ड क्लास का कपड़ा दिया गया है. किसी को फटा हुआ तो किसी को बड़ा स्वेटर वितरण किया गया है.इस मामले में सरकार में बैठे बड़े लोगों तक कमीशन पहुंचा है.अब सरकार से मांग करते है कि इसपर जांच कर कार्रवाई करें.
टेंडर नहीं दिया गया तो बौखले मनीष जायसवाल- उमाशंकर अकेला
वहीं पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर स्वेटर और पोशाक दिया गया है. मनीष जायसवाल को टेंडर नहीं दिया गया इस वजह से बौखला गये है. स्कूल में बच्चों को सबसे अच्छा क्वालिटी का दिया जा रहा है. सभी बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन