Garhwa:- झारखंड में पुलिस औऱ ग्रामीणों के बीच ऐसी झड़प हुई कि अफरा-तफरी मच गई . इस हिंसक झ़ड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. दरअसल, गढ़वा जिले में न्यायालय के आदेश के बाद दखल करने पहुंचे प्रशासन और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच जमीन की मापी के दौरान हिंसक झड़प हो गई. इसके बाद ये बवाल काफी बढ़ गया .ये घटना रमना अंचल के बहीयार खूर्द की है.
जमीन विवाद का मामला
बताया जा रहा है कि प्रेमनाथ उरांव और हरिहर उरांव के बीच चल रहे भूमि विवाद में न्यायालय का फैसला प्रेमनाथ उरांव के पक्ष आया था . इसके बाद प्रशासन दखल दिलवाने के लिए पहुंचा था. दोनों पक्षों के बीच लगभग बीस एकड़ भूमि का विवाद बताया जा रहा है. हरिहर उरांव का कहना था कि मामला न्यायालय में है. जमीन की मापी के दौरान पुलिस-प्रशासन की और दूसरे पक्ष के लोगों में झड़प होने लगी. देखते ही देखते बहीयार मोड़ रणभूमि में तब्दील हो गया.
एक पक्ष के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. चर्चा है कि प्रशासन के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर दो राउंड फायरिंग भी किया गया है. हालांकि, पुलिस-प्रशासन द्वारा फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इधर, घटना में तीन जवान और दूसरे पक्ष का एक शख्स भी घायल हो गया . कुल चार लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस घटना में पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह भी घायल हुए हैं. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर कैंप की हुई है.