जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लोहनगरी जमशेदपुर में अपराधी खुले तौर पर व्यापारियों को तो निशाना बना ही रहे थे. लेकिन अब अपराधियों के निशाने पर शहर के डॉक्टर भी आ गए है. दरअसल जमशेदपुर शहर में पिछले 48 घंटे में 6 डॉक्टर और एक व्यापारी से फोन पर रंगदारी मांगी गई है, और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद से ही शहर के डॉक्टरों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. डॉक्टर डरे सहमे दिख रहे हैं, जिसके बाद आईएमए की टीम ने एसएसपी से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी.
डॉक्टरों ने एसएसपी को दी जानकारी
डॉक्टरों ने एसएसपी को बताया कि किसी अपराधी द्वारा लगातार शहर के नामी डॉक्टर को फोन कर रुपए की मांग की जा रही है. औऱ नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वही इस मामले में एसएसपी ने कहा कि यह मामला सामने आ या है. जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. शुरूआती जांच में पता चला है कि अपराधी हाल-फिलाल में ही जेल से छूट कर बाहर आया है. और कुछ पैसों के लिए डॉक्टरों को डराने का काम किया जा रहा है. पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा