देवघर(DEOGHAR): चितरा स्थित एसपी माइंस के सीआईएसएफ पर कोयला तस्करों ने हमला कर दिया.अवैध तस्करी की सूचना मिलने पर जमुआ जंगल में छापेमारी करने गई सीआईएसएफ पर अचानक कोयला तस्करों ने धावा बोल दिया.लाठी डंडे और पत्थर से गाड़ी और पुलिस कर्मियों पर प्रहार शुरू कर दिया गया.इस घटना में सीआईएसएफ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.बताया जाता है कि तस्करों ने एक सीआईएसएफ के जवान को लाठी डंडा से मारा भी है.फिर बाद में सीआईएसएफ, चितरा थाना की पुलिस और ecl सिक्युरिटी गार्ड द्वारा जंगल मे संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया.सीआईएसएफ पर हमला करने के बाद सभी तस्कर फरार हो गए.
छापेमारी में अवैध कोयला जब्त किया गया
Ecl में तैनात सीआईएसएफ पर हुए हमला के बाद संयुक्त रूप से जमुआ जंगल मे छापेमारी की गई.इस दौरान कोयला तस्करों द्वारा जगह जगह रखे अवैध कोयला को जब्त किया गया है.भारी मात्रा में बरामद अवैध कोयला का वजन कराया जा रहा है.जप्त कोयला की सूची बनाकर अज्ञात लोगों पर कार्यवाई करने की बात की जा रही है.
दूसरी ओर कोयला का अवैध तस्करी यहाँ प्रतिदिन हो रहा है जिससे राजस्व की हानि होती है फिर भी इसपर लगाम लगाने के लिए ecl प्रबंधन कोई ठोस कदम क्यों नही उठाता है यह समझ से पड़े हैं.सीआईएसएफ पर हुए आज हमले के बाद प्रबंधन या पुलिस द्वारा कदम उठाई जाएगी यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
सीआईएसएफ की गाड़ी पर हमला, कोयला तस्करों ने हमला कर क्षतिग्रस्त किया गाड़ी, जानिए आगे फिर क्या हुआ
Published at:23 Feb 2024 05:00 PM (IST)