धनबाद(DHANBAD): विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर विनय काजला, उप महानिरीक्षक, सीआईएसएफ इकाई, बीसीसीएल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय अस्पताल, धनबाद के चिकित्सको की निगरानी में रक्तदान किया गया. केन्द्रीय अस्पताल, धनबाद में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे, शल्य चिकित्सा इत्यादि के लिए रक्तदान का महादान किया गया. सीआईएसएफ बल सदस्यों ने कुल 31 यूनिट रक्तदान किया. उप महानिरीक्षक ने क्षेत्रों में तैनात सीआईएसएफ बल के सदस्यो से रक्तदान कर जरूरतमंदो की मदद का आग्रह किया गया था.
रक्त दान करने वालो को दिया गया प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में संदीप कुमार, उप कमाण्डेंट एवं अन्य बल सदस्य और बीसीसीएल के महाप्रबन्धक / सुरक्षा मौजूद रहे. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान करने के लिये सबको प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कोयलांचल में खून की कमी एक बड़ी समस्या है. बड़े-बड़े संस्थान मौकों पर यहां रक्तदान करते है. आई एस एम आईआईटी जैसे संस्थानों में भी कार्यक्रम किये जाते है. विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर धनबाद में कई कार्यक्रम हुए. सीआईएसएफ ने भी 31 यूनिट का रक्तदान किया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो