हजारीबाग(Hazaribagh): एक बार फिर भ्रष्टाचार पर बड़ी कारवाई सामने आई है, दरअसल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हजारीबाग में भ्रष्टाचारियों पर कारवाई की हैं. दरअसल बुधवार को खास महल व सदर अंचल हुरहूरू हलका के राजस्व कर्मचारी ओहदार तिर्की को चार हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
दरिया गांव निवासी अर्जुन प्रसाद मेहता से जमीन का एलपीसी निर्गत करने के नाम पर राजस्व कर्मचारी चार हजार रुपया घूस ले रहा था. इसी दौरान एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एलपीसी बनाने के लिए मांग रहा था घूस
दरअसल 28 जून को अर्जुन प्रसाद मेहता ने हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय में शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एलपीसी बनाने के लिए राजस्व कर्मचारी की ओर से घूस मांगा जा रहा हैं. शिकायतकर्ता अर्जुन प्रसाद अपनी शिकायत में बताया था कि एलपीसी बनाने के नाम पर सदर अंचल हुरहूरू हलका के राजस्व कर्मचारी ओहदार तिर्की द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही है. शिकायकर्ता ने बताया कि कर्मचारी से काफी मिन्नत करने के बाद 10 हजार रुपये में बात बनी.
प्लानिंग बना कर एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार
इसी शिकायत के अनुसार एसीबी टीम ने इस मामले में जांच शुरु की जब इस मामले में शिकायतकर्ता की बात सही हुई तब एसीबी टीम ने ट्रैप टीम गठन कर रणनीति तैयार किया. प्लानिंग के तौर पर अर्जुन प्रसाद ने राजस्व कर्मचारी ओहदार तिर्की के पास पहुंचा और उससे घूस मांगी गई,लेकिन जैसे ही अर्जुन ने राजस्व कर्मचारी को रुपये दिया. वैसे ही एसीबी की टीम ने राजस्व के कर्मचारी को 4 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. वही एसीबी की इस कार्रवाई के बाद सदर अंचल और अन्य अंचल कार्यालय में पैसे कामों में संलिप्त लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं.