रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव तिथि की घोषणा होने से पहले ही सभी दल मैदान में उतरने को लेकर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. सभी पार्टियां ताल ठोक कर मैदान में उतरने को तैयार हैं. दरअसल चुनाव से पहले ही झारखंड में चुनावी माहौल हो गया है. जहां बीजेपी के बड़े-बड़े नेता झारखंड में डेरा जमाए हुए हैं तो वहीं सत्ताधारी दल जेएमएम और कांग्रेस भी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
धनबाद में जन आक्रोश रैली में भरेंगे हुंकार
वहीं बात की जाए झारखंड एनडीए गठबंधन की तो यहां मुख्यतः भाजपा और आजसू गठबंधन चुनाव लड़ते आ रहे है. अब एनडीए के दूसरे दल भी झारखंड में अपना पैर जमाने को लेकर बेताब दिखाई दे रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड, लोजपा और हम यहां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं इसी क्रम में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रांची पहुंचे जहां वह धनबाद में जन आक्रोश रैली में हुंकार भरेंगे.
गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे या अकेले लड़ेंगे इस पर होगी चर्चा
दरअसल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए झारखंड से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि राज्य इकाई इस विषय में चर्चा कर रही है कि पार्टी झारखंड से चुनाव जरूर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी एक तरफ गठबंधन में चुनाव लड़ने की सोच है तो, दूसरी ओर पार्टी झारखंड में अकेले लड़ने पर ही विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरा जन्म बिहार झारखंड जब एक था उस वक़्त हुआ था ,ऐसे में यह मेरी जन्म भूमि और मेरे पिता की कर्म भूमि है. यहां हमारी पार्टी का मजबूत जन आधार भी रहा है. उन्होंने कहा कि अब हम गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे या अकेले लड़ेंगे इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि आज हमारा धनबाद में कार्यक्रम है, पिछली बार हमारा लातेहार पलामू में कार्यक्रम था. आने वाले दिनों में इस तरह के और कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह गठबंधन के तहत चर्चा हो जाए तभी बात साफ हो पाएगी.