टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- एक महीने से ज्यादा वक्त से हिंसा से जल रहे मणिपुर अभी भी अमन की राह पर नही लौटा है.इधर इस मामले पर राजनीति बयानों का दौर भी जारी है .उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि है कि मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ है. इसमे केन्द्र सरकार ने आखिर चीन के खिलाफ क्या कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए औऱ वहां राष्ट्रपति शासन लागना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि मणिपुर हिंसा पूर्वनियोजित थी. तो केन्द्र सरकार , राज्यपाल औऱ मुख्यमंत्री आपके हैं, यह हिंसा पूर्व नियोजित किसने की. मणिपुर हिंसा में अगर चीन शामिल है, तो चीन क्या सबक सिखाया गया. संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरे किया ये बड़ी बात है. जबकि, अमित शाह एक बैठक लेकर वापस आ गये.
मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ ? सांसद संजय राउत ने उठाए सवाल, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
Published at:02 Jul 2023 04:33 PM (IST)