दुमका(DUMKA): जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर के महुवाडंगल - केशोरायडीह के बीच स्थित पलाश जंगल मे पटवन के लिए खोदे गये गड्ढा से एक नौ वर्षीय बालक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बच्चे के दोनों हाथ, दोनों आंख और गुप्तांग पर धारदार हथियार से वार करने के बाद उसकी हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया है. बालक के शव पर मिले जख्मों को देखने के बाद मसलिया थाना प्रभारी ने जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता और फारेंसिक एक्स्पर्ट को बुलवाया. फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर लिया जबकि खोजी कुत्ता घटना स्थल से एक चापाकल तक जाने के बाद रूक गया.
नहाने के लिए दस बजे जंगल गया था
जानकारी के अनुसार केंदडंगाल गांव के दीनदयाल पंड़ित के एकलौता पुत्र 9 वर्षीय जितेंद्र पंड़ित नहाने के लिए दस बजे जंगल स्थित गड्ढा गया हुआ था. देर होते देख करीब दो बजे उसकी बड़ी बहन पुजा कुमारी, पुर्णी कुमारी और मा जयंती देवी बालक की खोजबीन करने लगे. इस दौरान गड्ढा किनारे बालक का साईकिल और कपड़ा पर नजर गयी. मां के बिनती करने पर एक युवक ने गड्ढा में उतर कर काफी खोजबीन करने लगा तो उसका पैर बालक से टक्कराया जिसके बाद उसे उठाया गया. पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बालक के दोनो आँख व गुप्तांग से खून बह रहा था. उसे दोनों हाथो मे छेद देखा गया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि बालक की हत्या कर शव को गड्ढा मे फेक दिया गया है. परिजनों के मुताबिक मृतक बालक महुवाडंगल अपने फुफा फेलू पाल के घर आया था जहा से ही वह गड्ढा में नहाने गया था. उसकी बहन पूजा कुमारी ने बताया कि इससे पहले जितेन्द्र कभी डोभा नहने नही जाता था. घर मे चापकल है, वहीं नहाता था. घर के एकलौता चिराग के बुझ जाने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जानकारी मिलते ही मसलिया थान प्रभारी इश्वर दयाल मुंडा, एएसआई गौतम कुमार, विश्वजीत, मिठून किस्कू सहित घटनास्थल पहुंचकर छानबीन करते हुए, शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका ले जाने की तैयारी करने लगे. इसपर परिजनों ने मना कर दिया. मृतक के मां जयंती देवी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या की पुष्टि होने पर आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मार देगें. पुलिस ने परिजनों को भय मुक्त होकर रहने का आश्वासन तथा ग्रामीणों के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हो गए. मसलिया पुलिस की सूचना पर दुमका से एफएसएल की टीम और खोजी कुत्ते के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची. खोजी कुत्ते को जब मृत बालक के कपड़ों को सुंघाया गया तो वह महुवाडंगल स्थित एक चापकल के सामने जाकर रुक गया. टीम की माने तो हत्यारे नल मे हाथ व शरीर धोने के कारण डॉग आगे खोज नही कर पा रही है.
रिपोर्ट:पंचम झा