टीएनपी डेस्क (TNP DESK): गुजरात से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है.जहां राजकोट के एक स्कूल में स्कूल संचालकों ने बच्चे को इलेक्ट्रिक शॉक यानि बिजली का झटका दिया. बच्चे के साथ स्कूल संचालकों का ये तालीबानी रवैया कहां तक सही है? आपको बता दें कि बच्चे ने कोई बड़ा अपराध नहीं किया था, बल्कि बगीचे की सफाई करने से मना किया था.
बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार कहां तक सही ?
बच्चे ने बस इतना गुनाह किया था कि बगीचे की सफाई थोड़ी देर बाद करने के लिए कहा. जिससे स्कूल संचालकों को गुस्सा आ गया. जिसके बाद सभी ने उसे क्लास में ले जाकर मारा पीटा. जब इससे भी मन नहीं भरा तो बिजली का झटका दिया. जिससे बच्चा घायल होकर बेहोश हो गया. 5 दिनों तक बेहोश रहने के बाद जब उसको होश आया तो उसने परिजनों से अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताया. जिससे परिजनों आक्रशित हो गए. इस मामले में अब तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
क्या स्कूल में बच्चे नहीं है सुरक्षित ?
अब स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चे के साथ ऐसा अत्याचार करना कहां तक सही है. लोग अपने बच्चों को स्कूल के भरोसे छोड़ देते हैं. लेकिन स्कूल ही शैतानी व्यवहार करेगा तो अभिभावक किसके भरोसे बच्चों को स्कूल भेजेंगे.
रिपोर्ट. प्रियंका कुमारी