धनबाद(DHANBAD) | कतरास में आपसी विवाद में एक भाई ने अपने चचेरी बहन को गोली मार दी थी. उसका इलाज रांची में चल रहा है. इस घटना के बाद बाल संरक्षण की टीम शुक्रवार को कतरास के भगत मोहल्ले पहुंची और जांच पड़ताल की. धनबाद में तो गोली चलाना अब चुटकी का खेल हो गया है. बात- बात में लोग फायरिंग कर दे रहे हैं या करवा दे रहे है. भूली में तो शुक्रवार की रात जिस महिला को गोली मारी गई, उसने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी और दामाद ने साजिश कर उस पर फायरिंग करवाई है. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा आभा वीरेंद्र अकिंचन, सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, अजय गुप्ता के आवास पर गए, जहां ताले लटके हुए थे.
टीम ने पूरा भवन जर्जर पाया
पूरा भवन जर्जर हो चुका है. वहां संकरी गली में टीम पहुंची, रिश्तेदारों ने भी कुछ नहीं बताया. घर के मालिक इडली बेचता है. बाद में टीम की पूर्व पार्षद विनायक गुप्ता से बात हुई, उन्होंने इलाज में सहयोग की बात कही. आयोग की सदस्य डा अकिंचन ने बताया कि वे घायल बच्ची से भी मिलेंगी. इस दौरान चावड़ा मेंशन के पास काफी भीड़ जुट गई. जनवितरण की गड़बड़ी के सवाल को भी कुछ लोगों ने उठाया. बीपीएल कोटे में नामांकन शीघ्र चालू हो, इसे लेकर भी आयोग की सदस्य को कुछ लोगों ने ज्ञापन दिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो