रांची(RANCHI): झारखंड में मानव तस्करी के शिकार बच्चे को बाल संरक्षण विभाग की ओर से वापस लाने की कवायद जारी है. बच्चों के भविष्य को बचाने में रांची प्रशासन पूरी तरह से कमर कस लिया है. इसी कड़ी में तीन बच्चों को दिल्ली से रेस्क्यू कर रांची लाया गया. इस दौरान अपने गृह राज्य पहुँचने पर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. रांची डीसी और जिला समाज कल्याण केंद्र देश पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वेद प्रकाश का नेतृत्व से तीन बच्चे को रेस्क्यू किया गया जिसमें धनबाद के दो और रांची के एक बच्चे शामिल है.
6 साल बाद घर लौटी बच्ची
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बच्चों को लेकर रांची पहुंची सभी रेस्क्यू की गई बच्चे बच्चियों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कर परिवार में पुनर्वासित करने की प्रक्रिया की जाएगी, बताया जा रहा है कि रांची जिले की एक बच्ची 6 साल बाद वापस परिवार में लौट रही है. आरोप है की अपने ही चचेरी भाभी द्वारा पटना लेकर छोड़ दिया गया था जहाँ से वह भाग कर दिल्ली चली गयी थी.
पूरे मामले को लेकर डीसी रांची द्वारा इस तरह के मामलों में त्वरित संज्ञान लेने के निर्देश के बाद जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वेद प्रकाश द्वारा दिल्ली एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र के नोडल पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा से सम्पर्क कर बालिका को परिवार में पुनर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू की गई और जिला प्रशासन रांची एवं दिल्ली नोडल अधिकारी के संयुक्त प्रयास से बालक बालिकाओ को गृह जिला रांची लाया गया..