बोकारो (BOKARO) : बोकारो में हज़ार वोल्ट के विद्युत तार के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की पहचान 13 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में की गई है, जो गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल सुंडी टोला निवासी है. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. लोगों में काफी आक्रोश है. मृतक के परिजन सहित गांव के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी है. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.
पेड़ से आम तोड़ने में गई जान
इस घटना पर मृतक की माँ ने बताया कि बुधवार वह अपने बेटे के महुआ चुनने गई थी. महुआ चुनने के बाद वह घर पर चली गई. सुमित सड़क किनारे बने नए घर पर रुक गया. कुछ देर के बाद वह सड़क किनारे आम के पेड़ के पास आकर आम तोड़ने लगा, इसी क्रम में वह आम के पेड़ पर चढ़ गया. पेड़ के ऊपर से 11 हजार हाई वोल्टेज विद्युत तार गुजरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मुआवजे को लेकर सड़क जाम
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों ने करीब तीन घंटे तक गोमिया ललपनिया सड़क को जाम कर दिया है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और विभाग के लोग वहाँ पहुंचे. जिसके बाद मृतक के आश्रित को विभाग की ओर से मिलने वाली चार लाख रुपये और उसके आश्रित को संवेदक के अधीन एक व्यक्ति को नियोजन पर रखने पर सहमति बनी. तत्काल दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपये मृतक के आश्रित को दिया गया. समझौता वार्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजा गया. इसके बाद लगभग चार घण्टे के बाद सड़क जाम हटाया गया.
रिपोर्ट: संजय कुमार
