दुमका(DUMKA): मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिला से 40 हिन्दू धर्मावलंबियों का जत्था राँची के लिए रवाना किया गया. रविवार की रात मंत्री बादल पत्रलेख और डीसी रविशंकर शुक्ला ने कन्वेंशन सेंटर परिसर से बस को झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी तीर्थयात्री अलग अलग प्रखंडों से नियमानुसार चयनित है, जिन्हें विशेष ट्रेन द्वारा द्वारका एवं सोमनाथ धाम के दर्शन कराये जाएंगे. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सभी तीर्थयात्रियों से बातचीत की और शुभकामनाएँ दी. उपायुक्त ने सभी को खुशी पूर्वक जाने और सकुशल लौटने की कामना करते हुए सभी को बढ़ाई दी. जिला प्रशासन की ओर से शुभकामना देते हुए जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने तीर्थदर्शन में जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों से जिले की सुख, समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करने की अपील की. पहले चरण में दुमका जिला के चयनित मुस्लिम धर्मावलंबियों को तीर्थयात्रा के लिए अलग जगहों पर भेजा गया था, यह दूसरी खेप है जिसमें हिन्दू धर्मबलम्बियों को तीर्थ यात्रा पर भेजा गया.