☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. News Update

मुख्यमंत्री ने की दावोस और यूनाइटेड किंगडम दौरे की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने की दावोस और यूनाइटेड किंगडम दौरे की तैयारियों की समीक्षा

रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ 18 से 26 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित दावोस और यूनाइटेड किंगडम (लंदन) दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में अंतरराष्ट्रीय दौरे से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके नेतृत्व में झारखंड से 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में भाग लेगा. यह पहला अवसर होगा जब झारखंड का प्रतिनिधिमंडल इस वैश्विक मंच पर सहभागिता करेगा. सम्मेलन में दुनिया भर के प्रमुख निवेशक, उद्योगपति और नीति-निर्माता शामिल होंगे, जिससे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी संभावनाएं प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा.

दावोस में प्रस्तावित बैठकों और कार्यक्रमों के माध्यम से झारखंड की खनिज संपदा, औद्योगिक ढांचा, सतत विकास की नीति, पर्यटन क्षमता और निवेश की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर रखा जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, इसको लेकर विभागीय तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

मुख्यमंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि दावोस दौरे के बाद प्रतिनिधिमंडल यूनाइटेड किंगडम के लंदन शहर का भ्रमण करेगा. लंदन में संस्थागत, शैक्षणिक और निवेश से जुड़े सहयोग, नीति और ज्ञान आधारित संवाद के साथ-साथ भारतीय प्रवासी समुदाय से संवाद प्रस्तावित है. लंदन दौरे के दौरान होने वाली बैठकों और कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बैठक में प्रस्तुत की गई.

यह अंतरराष्ट्रीय दौरा राज्य में निवेश आकर्षित करने, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. दावोस और लंदन प्रवास के दौरान उद्योगपतियों, निवेशकों और संस्थागत प्रतिनिधियों के साथ संभावित दीर्घकालिक सहयोग पर चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि निवेश के लिहाज से यह अंतरराष्ट्रीय दौरा राज्य सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां आपसी समन्वय के साथ प्रभावी और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएं. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि झारखंड को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने और बहुराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ नए सहयोग के अवसर विकसित करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने विश्वास जताया कि दावोस और यूनाइटेड किंगडम का यह प्रस्तावित दौरा झारखंड में निवेश और विकास की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा.

बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन) वंदना दादेल, मंत्रिमंडल सचिव प्रशांत कुमार, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सचिव कृपानंद झा, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, निदेशक (खान एवं भू-तत्व) राहुल सिन्हा, जियाडा के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन, निदेशक उद्योग विशाल सागर, निदेशक आईपीआरडी राजीव लोचन बक्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Published at: 07 Jan 2026 10:52 AM (IST)
Tags:ranchiranchi updatelatest updateranchi newscm hemant sorenkalpana soren
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.