Dumka:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में मयूराक्षी नदी पर झारखंड के सबसे लंबे पुल का उदघाटन किया. इस पुल की लंबाई 2.34 किलोमीटर है, जो 198.11 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है.अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मयूराक्षी नदी के ऊपर मसानजोर डैम के निर्माण के उपरांत कई गांव का संपर्क दुमका जिला मुख्यालय से टूट गया था. यह महत्वाकांक्षी उच्च स्तरीय पूल पथ निर्माण विभाग के दो महत्वपूर्ण पथों जिसमें दुमका एयरपोर्ट - चकलाता पथ तथा सीत पहाड़ी मोड - सिगड़ी - हाडको पथ जो मसानजोर और जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड को जोड़ता है. इस पुल के निर्माण से दुमका शहर से पश्चिम बंगाल स्थित प्रमुख स्थल सीयूडी और पर्यटन स्थल शांतिनिकेतन की दूरी कम हो जाएगी . इसके साथ ही दुमका शहर को पश्चिम बंगाल से जोड़ने हेतु एक वैकल्पिक मार्ग का सृजन हुआ है. जिससे इस क्षेत्र में कृषि, आर्थिक, औद्योगिक एवं पर्यटन के विकास से रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त होगा. इस उदघाटन कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री,विधायक और गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
झारखंड में विकास की गति तेज- बादल पत्रलेख
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि आज संथाल परगना के साथ पूरे राज्य के विकास को देख कर लगता है झारखंड विकास की एक नयी गति पर चल चुका है.उन्होंने कहा कि इस उच्चस्तरीय पुल का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतु रखा जाय. क्योकिं माननीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन के संघर्षों के परिणाम है कि हमें झारखंड के रूप में एक नया राज्य मिला.
लोगों का आवागमन सुलभ होगा- सांसद विजय हांसदा
राजमहल सांसद श्री विजय हांसदा ने कहा कि लोगों का इंतजार खत्म हुआ. अब इस पुल के निर्माण से आवगमन सुलभ होगा. लोगों को विकास की योजनाओं से जोड़ना तथा उनके चेहरे पर खुशहाली लाना यह माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रहा है. उनकी पहल से ही सर्वजन पेंशन के माध्यम से सभी को पेंशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी.राशन की समस्या को राशन कार्ड के माध्यम से दूर किया गया.सावित्री बाई फुले योजना के तहत सभी योग्य लाभुकों को आच्छादित किया गया है. हरेक को योजना का लाभ पहुँचे इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत पूरे राज्य में की गई.
राज्य सरकार ने निरंतर विकास को गति दी- नलिन सोरेन
शिकारीपाड़ा विधायक श्री नलिन सोरेन ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आमजनों की तकलीफ़ को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन समझते हैं. इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन के पदाधिकारी लोगों के घर तक पहुँचने का निर्देश दिया . ताकि आमजनों की समस्याओं को तुरंत दूर किया जाए. उनका कहना था कि सरकार बनते ही कोविड-19 महामारी के कारण सभी काम धीमी पड़ गयी लेकिन, सरकार ने निरंतर विकास कार्यों को गति देने का काम किया. हेमंत सराकर ने कोविड महामारी के दौरान अन्य राज्यों में फंसे लोगों को हवाई जहाज़ से मंगवाया . नलीन सोरेन ने कहा कि इस पुल के निर्माण से दुमका जिला के विकास को गति मिलेगी और यह सेल्फी ब्रिज दुमका जिला आने वाले पर्यटकों का केंद्र होगा
सभी को योजानाओं का मिल रहा लाभ- सीता सोरेन
जामा से विधायक श्रीमती सीता सोरेन ने भी राज्य सरकार के काम की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य के विकास को गति मिली है. बेशक, कोरोना काल मे विकास का काम थोड़ा थमा था . लेकिन, सरकार लोगों की समस्याओं को उनके दरवाजे पर जाकर दूर करने का काम किया है.सरकार बेहतर ढंग से काम कर सकें इसके लिए जनता के सहयोग की जरुरत है.
इससे जामताड़ा की दूरी होगी कम- विभागीय सचिव
विभागीय सचिव सुनील कुमार ने पुल निर्माण पर कहा कि यह झारखंड के सबसे लंबा ब्रिज है.इससे जामताड़ा की दूरी कम होगी. लोगों को अब जामताड़ा घूम कर नहीं जाना होगा. इस पुल की मांग काफी दिनों से की जा रही थी, जो अब अरसे बाद पूरी हो गयी है.
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.
रिपोर्ट-पंचम झा